कॉलेजों में आपने भी नहीं जमा किया है ये डॉक्यूमेंट्स तो जल्द , शिक्षा विभाग ने किए निर्देश जारी

भोपाल | सत्र 2020-21 में स्नातक और स्नातकोत्तर में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राएं अब 19 दिसंबर तक कॉलेज में ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) व माइग्रेशन जमा कर सकते हैं। पूर्व में इसकी अंतिम तारीख 12 दिसंबर थी। तय समय-सीमा में अपने कॉलेज जाकर टीसी, माइग्रेशन जमा नहीं करने पर संबंधित छात्र-छात्रा का एडमिशन निरस्त कर दिया जाएगा। इस संंबंध में विभाग ने गुरुवार को निर्देश जारी किए हैं।

पूर्व में कॉलेज लेवल काउंसलिंग के पांचवें राउंड में टीसी, माइग्रेशन एवं अन्य दस्तावेजों का सत्यापन कराकर महाविद्यालयय में जमा करने की अंतिम तारीख भी बढ़ाकर 12 दिसंबर की गई है।

उच्च शिक्षा विभाग ने सरकारी कॉलेजों में सत्यापन कार्य में कोराेना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, छात्र-छात्राओं का टेम्परेचर मापने आदि निर्देशों का पालन सख्ती से कराने को कहा है। इसके लिए विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं के सत्यापन की प्रक्रिया 5 दिंसबर तक, कला संकाय के लिए 7 से 12 दिसंबर तक और वाणिज्य व अन्य पाठ्यक्रम के लिए 14 से 19 दिसंबर तक चलेगी।।

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!