बीच सड़क पर जिंदा जला युवक, मौत से पहले कही ये बड़ी बात

उज्जैन। उज्जैन में शनिवार रात बीच सड़क एक युवक जलती हालत में चिल्लाता हुआ मिला। गंभीर रूप से झुलसा युवक चिल्ला रहा था- मुझे अस्पताल ले चलो.. मुझे पुलिसवालों ने आग लगा दी है। उसकी हालत देख कुछ लोगों ने आग को बुझाया और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। रविवार सुबह इंदौर में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना कोयला फाटक इलाके में आगर रोड के गाड़ी अड्डा चौराहे की है। घटना के वीडियो भी सामने आए हैं।

 

युवक की पहचान गांधीनगर निवासी आसिफ पेंटर के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले लोकायुक्त ने चिमनगंज थाने के कॉन्स्टेबल रवि कुशवाह को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया था, यह युवक उसी का साथी था। आसिफ, आरोपी कॉन्स्टेबल के एजेंट के रूप में काम करता था। लोकायुक्त को इसकी तलाश थी। दो दिन पहले कॉन्स्टेबल रवि को क्रिकेट के सटोरिए पर दबाव बनाकर रिश्वत लेते पकड़ा गया था, लेकिन तब उसने लोकायुक्त की टीम को आते देख दौड़ लगा दी थी। रिश्वत की रकम 25 हजार रुपए एजेंट को थमा दी थी। इसी दौरान लोकायुक्त ने पता लगा लिया था कि एजेंट का नाम आसिफ पेंटर है। रवि के हाथों में रंग लगा था, लिहाजा उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था।

 

रिश्वत की घटना के दो दिन बाद जब उसका झुलसी हुई अवस्था में व पुलिस पर उसे जलाने का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घंटों तक पुलिस मौके पर पहुंचने से बचती रही। आसपास के व्यापारियों ने कपड़े और पानी डालकर आग बुझाई। इसके बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना के डेढ़ घंटे बाद पुलिस पहुंची। सूचना मिलने पर एसपी सचिन शर्मा घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे तो कुछ देर बाद एडीशनल एसपी अभिषेक आनंद भी पहुंच गए। फिर यहां चिमनगंज और कोतवाली थाने के अधिकारी भी पहुंचे और संयुक्त रूप से जांच में जुट गए। इधर, आसिफ की हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। इंदौर में इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!