ग्वालियर। सात दिन पूर्व पचास प्रतिशत से अधिक आग में झुलसी महिला माधवी खटीक की शनिवार की रात को अस्पताल में मौत हो गई। मृत्यपूर्व बयान में माधवी ने बताया कि झगड़े में पति गोविंद खटीक ने उसे पेट्रोल पीने के लिए दवाब डाला, उसके इंकार करने पर उसे मारने के लिए पेट्रोल डालकर जला दिया। बहोड़ापुर थाना पुलिस गोविंद को हत्या के प्रयास के मामले में पकड़कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है। विवाहिता की मौत के बाद हत्या के प्रयास के मामले को हत्या में तब्दील किया जा रहा है।
बहोड़ापुर थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि सोनारो की बगिया (रामदास घाटी) निवासी माधवी पत्नी गोविंद खटीक संदिग्ध परिस्थतियों में आग में 19 जुलाई की रात को झुलस गई थी। झुलसी हालत में महिला को इलाज के लिए जेएएच में भर्ती कराया गया था। प्रारंभिक जांच में पता चला था कि महिला चाय बनाते समय झुलसी है। झुलसी हालत में माधवी के बयान लिए गए। माधवी ने बताया कि उसे हत्या करने के इरादे से पति ने पेट्रोल डालकर जलाया है।
पुलिस ने गोविंद खटीक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। आरोपित को प्रकरण दर्ज करने के तत्काल बाद गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट में पेश कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। महिला की मौत की सूचना पर पुलिस ने शव को सुबह निगरानी में ले लिया। पुलिस ने माधवी के शव का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद स्वजन को सौप दिया है। पुलिस इस प्रकरण में हत्या की धारा का इजाफा कर रही है।