G-LDSFEPM48Y

साइकिल चोरी करते हुए पकड़ा युवक को खंभे से बांधकर की पिटाई

जबलपुर। साइकिल चोरी करते हुए पकड़े गए एक युवक को सरेआम बिजली के खंभे से बांधकर मारपीट की गई। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली सूचना के बाद ओमती पुलिस सक्रिय हुई। एफआइआर दर्ज करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए आरोपितों मोहसिर, फैजान व रसीद से कड़ी पूछताछ की जा रही है। साइकिल चोरी के संबंध में पीडि़त अशरफ अंसारी को भी राडार में लिया गया है।

ओमती पुलिस ने बताया कि हड्डी गोदाम हनुमानताल निवासी अशरफ अंसारी को शनिवार देर शाम घंटाघर के पास मुख्य मार्ग पर बिजली के खंभे से बांधने व उसके साथ मारपीट की सूचना मिली थी। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। जहां बिजली के खंभे से बंधा अशरफ को मुक्त कराया गया। उसे खंभे में बांधने वाले तीन युवकों को पकड़ा गया। आरोपित युवकों ने बताया कि अशरफ आदतन चोर है।

 

वह घंटाघर क्षेत्र में साइकिल चोरी कर रहा था। साइकिल चोरी करते समय उसे रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे बिजली के खंभे से बांध दिया था। ओमती थाने से एसआइ अनिल मिश्रा ने बताया कि युवक को खंभे में बांधकर मारपीट की घटना को गंभीरता से लिया गया है। तीन आरोपितों के खिलाफ धारा 342, 294, 323, 506 के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!