G-LDSFEPM48Y

बेकाबू कार की टक्कर लगने से युवक कोमा में

उज्जैन। उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में बेकाबू कार ने अपने दोस्त के साथ खड़े युवक को जोरदार टक्कर मार दी।कार से टकराकर युवक नाली में जा गिरा और बेहोश हो गया। कार इतनी तेज थी की युवक को संभलने का मौका तक नहीं मिला। बताया जाता है कि घटना के बाद युवक कोमा में चला गया है और उसे इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है चालक कार को चलाना सीख रहा था।

 

शहर में बुधवार-गुरुवार की रात करीब 12.15 बजे खालिक पिता अब्दुल रहमान अपने दोस्त के साथ सड़क किनारे गुदरी चौराहे पर प्लेजर लैण्ड मार्ग होटल के नीचे खड़े होकर बात कर रहा था। इस दौरान पटनी बाजार तरफ से सफ़ेद कलर की इको कार क्रमांक MP09-WN-1312 का चालक अपनी कार को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और वहां खड़े खालिक और उसके दोस्त को टक्कर मार दी। खालिक कार से टक्कर लगने के बाद उछलकर नाली में जा गिरा और उसके सिर, मुह, नाक व पीठ में चोट लगने से वो बेहोश हो गया। तत्काल आसपास के लोगों ने आकर खालिक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

 

उज्जैन के थाना महाकाल क्षेत्र की ये पूरी घटना है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि रात 12 बजकर 10 मिनट पर कार चलाना सीख रहे आमिर भाई बड़वा वाला उम्र 25 वर्ष ने सड़क किनारे खड़े बेगम बाग कॉलोनी निवासी खालिद भाई ऑटो वाले को जोरदार टक्कर मार दी। मामले में थाना महाकाल पुलिस ने धारा 279,337 में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!