युवक ने बेहोशी की हालत में महिला के साथ बनाए न्यूड वीडियो

ग्वालियर। ग्वालियर में मुरैना के एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर को उसके ही एक रिश्तेदार ने बेहोश कर एक महिला के साथ न्यूड फोटो-VIDEO शूट कर ब्लैकमेल कर 70 हजार रुपए ऐंठ लिए हैं। इतना ही नहीं उससे अब 2 लाख रुपए की मांग की जा रही है। मांग पूरी नहीं होने पर VIDEO वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी जा रही है। घटना रेलवे स्टेशन के बाहर की है। पीड़ित ने हिम्मत कर पड़ाव थाने में शिकायत की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है। मुरैना स्थित न्यू गांधी कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय विशम्भर दयाल शर्मा पुत्र नरोत्तम दास शर्मा सहकारी बैंक से रिटायर्ड ब्रांच मैनेजर है। अभी वह एमपी ऑनलाइन शॉप का संचालन कर रहे है। तीन जून को वह एक कस्टमर की फाइल व किश्त जमा करने के लिए पचास हजार रुपए लेकर ट्रेन से ग्वालियर आ रहे थे। जिस ट्रेन में वह थे उसमें ही उनके भांजे का साला मनोज उर्फ पप्पू डंडोतिया निवासी जेपी वाटिका संजय कॉलोनी ग्वालियर भी बैठा था। रिश्तेदार होने के कारण वह पास-पास बैठे थे और ट्रेन से उतरने के बाद मनोज ने उन्हें पीने के लिए पानी दिया। पानी पीने के बाद रिटायर्ड ब्रांच मैनेजर को बेहोशी छा गई।

 

 

 

दोपहर में बेहोश हुए रिटायर्ड मैनेजर को जब शाम के समय होश आया तो वह एक मकान में थे। उनके कमरे में मनोज के अलावा एक युवक मंगल सिंह व मीरा नाम की महिला थी। जब उन्होंने बैग चेक किया तो उनके बैग से 50 हजार रुपए निकाले जा चुके थे। जब रुपयों के बारे में पूछा तो मनोज ने उनके रुपए निकालना बताया और साथ ही उसके अन्य महिला के साथ बेहोशी की हालत में लिए गए न्यूड फोटो-VIDEO दिखाए। फोटो देखते ही उनके पैरों तले जमीन निकल गई। वह घबरा गए। इसके बाद आरोपी उन्हें ब्लैकमेल करने लगे।

 

 

इसके बाद मनोज, मंगल और मीरा ने उससे ब्लैकमेल कर 20 हजार रुपए फोन-पे कराए। साथ ही उससे दो लाख रुपए की मांग ब्लैकमेल करते हुए की। इसके बाद वह पैसों की व्यवस्था कर लाने की कहकर वहां से निकले और बातचीत से मामला निबटाने का प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना का कहना है कि एक पीड़ित की शिकायत पर ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। एक टीम आरोपी की तलाश में मुरैना रवाना की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!