ग्वालियर। एक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। खुदकुशी से पहले प्रताड़ित करने वाले चार युवकों के नाम बताते हुए 24 सेकंड का वीडियो भी एक युवक ने बनाया है। वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर 5 मिनट बाद युवक ने जान दे दी। परिवार का कहना है कि चारों युवक एक युवती के कहने पर उसे परेशान कर रहे थे। युवती पैसों की डिमांड कर ब्लैकमेल करती थी। घटना शहर के पुरानी छावनी निरावली स्थित छोटे का पुर की है। यहां रहने वाले रिंकू यादव ने फांसी लगा ली। इससे पहले वीडियो शूट कर इसे फेसबुक और सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म पर अपलोड किया। रिंकू मजदूरी करता था।
भाई लल्लू यादव ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम हम अपने घर पर नीचे के रूम में थे। रिंकू दूसरी मंजिल पर अपने रूम में था। उसकी पत्नी प्रीति के चीखने की आवाज आई। हम लोग दूसरी मंजिल पर पहुंचे, तो रिंकू फंदे पर लटका हुआ था। दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे और उसे फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हालांकि, हम उसे अस्पताल भी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।घटनास्थल पर उसके पास पड़ा मोबाइल ऑन था। उसका सोशल मीडिया अकाउंट खुला था और एक वीडियो 5 मिनट पहले ही अपलोड किया गया था। तत्काल पुलिस को सूचना दी।
रिंकू ने मरने से पहले मोबाइल से 24 सेकंड का वीडियो बनाया। इसमें खुदकुशी के लिए संजू शर्मा, रूप सिंह ठेकेदार, अतर सिंह कुलैथ और सौरभ लहार को जिम्मेदार बताया। उसने कहा- मैं रिंकू यादव सुसाइड करने जा रहा हूं। मेरी मौत के चार लोग जिम्मेदार हैं- संजू शर्मा, रूपसिंह ठेकेदार, अतर सिंह कुलैथ, सौरभ निवासी लहार, जो अभी ग्वालियर में रह रहा है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है और इस वीडियो को निगरानी में ले लिया है। मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। वीडियो के आधार पर जिनके नाम लिए गए हैं, उनको तलब किया जाएगा।
मृतक के भाई लल्लू यादव ने पुलिस को बताया कि रिंकू ने एक बार उसे बताया था कि गदाईपुरा की एक राधा नाम की युवती से पहले वह बात करता था। यह युवती कुछ समय से उससे रुपयों की मांग कर रही है। जब उसने युवती को रुपए देने से मना कर दिया तो उसने इन चारों लड़कों संजू, रूपसिंह, अतर और सौरभ से उस पर दबाव डलवाया। इसके बाद से ही चारों लगातार उसे परेशान कर रहे थे। मृतक के भाई का आरोप है कि रिंकू की मौत के लिए युवती सहित पांचों आरोपी जिम्मेदार हैं। एएसपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि प्रताड़ित करने वालों पर जांच कर एफआईआर की जाएगी।