उमरिया। फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर और किसी दूसरे की फोटो लगाकर लोंगो को फंसाने और उन्हें चूना लगाने के कई मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन उमरिया जिले में फेसबुक पर अपने आप को IPS अधिकारी बताने वाले एक युवक पहले महिला से दोस्ती की, जब महिला उसकी जाल में फंस गई, तब वह उसकी इज्जत भी लूट लिया। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने धारा-376 और 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कुछ लोग फर्जी आईडी बनाकर लोगों को लूटने का नया जरिया बन गया है। अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा एक मामला उमरिया में देखने को मिला है, जिसमें उत्तर प्रदेश निवासी युवक कपिल कुमार ने फेसबुक में IPS अधिकारी की फर्जी आईडी बनाकर उमरिया निवासी एक महिला को अपने जाल में फंसा लिया। महिला के द्वारा अपना कोई काम कराने की लालच में उससे दोस्ती कर बैठी। पहले तो फर्जी IPS युवक ने महिला से उसका काम कराने के पैसे ऐंठ लिए। बाद में जब महिला उसके चंगुल में पूरी फंस गई, तब उसने महिला के साथ बलात्कार भी किया।
पीड़ित महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने फर्जी IPS कपिल कुमार के खिलाफ धारा-376 और धारा 420 कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, जिसे पुलिस कोर्ट पेश किया, जहां कोर्ट ने युवक जेल भेज दिया है।