الرئيسية प्रदेश ग्वालियर शादीशुदा प्रेमिका से युवक ने किया रेप, मामला हुआ दर्ज

शादीशुदा प्रेमिका से युवक ने किया रेप, मामला हुआ दर्ज

ग्वालियर। ग्वालियर शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जिनावली गांव में रहने वाली एक विवाहित युवती को उसी के गांव का युवक पिछले चार सालों से परेशान कर रहा है ।तीन साल पहले इस युवती की शादी की हो चुकी है और उसके डेढ़ साल का एक बच्चा भी है। लेकिन फिर भी युवती को उसी का सजातीय युवक वीरू उर्फ वीर सिंह परेशान कर रहा है। लड़की पर दबाव डालकर वह उसे मकर संक्रांति को जयपुर घुमाने ले गया था वहां उसके साथ होटल में दुष्कर्म किया। हाल ही में 17 जुलाई को ग्वालियर के एक होटल में भी युवती को जबरन बुलाकर उक्त युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पहले तो यह युवक युवती एक दूसरे को पसंद करते थे और शादी करना चाहते थे।

 

लेकिन तीन साल पहले लड़की की शादी कहीं और हो गई। परन्तु युवक ने युवती को परेशान करना बंद नहीं किया और उस पर दबाव डालकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहता था। परेशान होकर लड़की ने अब पुलिस थाने पुरानी छावनी में रिपोर्ट दर्ज करा दी है युवक के घर पुलिस ने रात में छापा मारा।वीर सिंह फिलहाल घर से गायब है। पुलिस ने उसके खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version