भिंड। भिंड के गोहद थाना क्षेत्र स्थित पपाहड़ी गांव एक युवक ने अपना 19वां जन्मदिन मनाते हुए एकसाथ 19 केक को पिस्टल से काटा। इसके बाद युवक ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया। पुलिस ने उक्त युवक को दबोच लिया जन्मदिन पर केक काटने वाली पिस्टल को भी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल भेज दिया।
गोहद थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा के मुताबिक पपाहड़ी गांव में रहने वाले प्रशांत पुत्र रामनरेश शर्मा ने 16 नवंबर को अपने गांव में सार्वजनिक तौर पर जन्मदिन मनाया। प्रशांत ने अपना 19वां जन्मदिन मनाते हुए 19 केक को एक साथ रखवाया। जन्मदिन को यादगार बनाते हुए इन केक को देसी पिस्टल से काटा। जन्मदिन की खुशी में अवैध हथियार का उपयोग कर बैठा और यह वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम फेसबुक पर भी अपलोड किया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रशांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और तलाश शुरू कर दी थी। प्रशांत को अवैध हथियार रखने की धाराओं में आरोपी बनाते हुए जेल भेज दिया है।