छोटी बहन ने देवर से शादी कराने के लिए किया बड़ी बहन का अपहरण

0
750

ग्वालियर। 21 वर्षीय युवती का उसकी बड़ी बहन ने पति और दो देवरों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे 6 दिन तक बंधक बनाए रखा। इस बीच उसे ग्वालियर सहित अलग-अलग शहरों में रखकर धमकाने के बाद भी जब वह देवर के साथ शादी करने के लिए राजी नहीं हुई तो उसे छोड़ दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर सभी आरोपितों के खिलाफ अपहरण और बंधक बनाकर धमकाने का मामला दर्ज किया है।

 

 

21 वर्षीय युवती प्रियंका गुर्जर 6 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। पिछोर थाने में इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। 11 अप्रैल को वापस आने पर प्रियंका ने बताया कि उसकी शादी 19 अप्रैल को होना थी। इसी शादी के लिए उनके घर रामिया उर्फ चाइना गुर्जर उनके घर आई हुई थी। 6 अप्रैल को वह चाइना और भाई आसिब के साथ पिछोर खरीदारी करने आए हुए थे। वापस लौटते समय कल्याणपुर तिराहे पर बहन चाइना के देवर राहुल और मोनू गुर्जर उसे मिल गए। बहन के कहने पर उनकी स्कार्पियों में बैठ गई, लेकिन वह उनके घर न ले जाकर ग्वालियर स्थित एक होटल में ले गए। वहां चाइना और उसके पति दलवीर दोनों मिलकर देवर श्यामवीर गुर्जर के साथ शादी करने का दबाव बनाने लगे। जब प्रियंका ने मना किया तो वह उसे मुरैना, दिल्ली और मथुरा वृंदावन ले जाकर अलग-अलग होटल में बंधक बनाकर शादी करने के लिए धमकाने लगे। इसके बाद भी वह शादी के लिए तैयार नहीं हुई तो वह उसे धमकाकर ग्वालियर के सूर्य मंदिर क्षेत्र में छोड़कर चले गए। घटना के बाद वह परिजनों के साथ पिछोर थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

 

भतीजों ने धमकाकर काट ली फसल, मामला दर्जः अपने ही भाई और उसके बटाईदार को धमकाकर उनके हिस्से की फसल को काटने के मामले में न्यायालय के आदेश पर चार लोगों पर चोरी और धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। लक्ष्मी कालोनी निवासी ओमप्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी अंजू शर्मा की डबरा के बड़ी अकबई गांव में पुश्तैनी जमीन है। पिछले वर्ष वह अपने हिस्से की जमीन में उगाई गई फसल को काट रहे थे, तभी उनके भाई राजेंद्र,मनोज,सुनील और भतीजे पंकज शर्मा ने उनकाे और उनके बटाईदार को धमकाकर फसल काटने से मना कर दिया। उसके बाद सभी ने फसल को चोरी से काट लिया। ओमप्रकाश ने इस मामले की पिछोर थाने में शिकायत की थी लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने न्यायालय में परिवाद पेश किया था। जिसके चलते न्यायालय के आदेश पर ओमप्रकाश की शिकायत पर उसके भाई राजेंद्र,मनोज, सुनील और भतीजे पंकज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here