ग्वालियर। देशभर में लगातार महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ हो रहे आंदोलनों की जब केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने अनदेखी की तो युवक कांग्रेस ने चरणबद्ध आंदोलन के साथ मोर्चा खोल दिया है। 7 जुलाई से 17 जुलाई तक होने वाले विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत हस्ताक्षर अभियान के साथ की गई। अभियान की अगुवाई जिलाध्यक्ष हेवरन सिंह कंसाना कर रहे थे, जबकि विशेष रूप से युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शेष नारायण ओझा उपस्थित थे। अभियान के दौरान युवक कांग्रेस ने स्टॉल लगाकर महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में एक बड़े बैनर पर स्थानीय लोगों के हस्ताक्षर कराए।
युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शेष नारायण ओझा का कहना है ,कि समूचे देश में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। लगातार विरोध दर्ज कराने के बाबजूद सरकार सुध नहीं ले रही है। युवक कांग्रेस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से आमजन की पीड़ा सरकार को बताना चाहती है,क्योकि पैट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार जनता का खून चूस रही है। प्रदेश प्रभारी का कहना है ,कि हम थाली बजाकर भी सरकार की कुम्भकर्णी नींद को खुलवाने का प्रयास कर चुके हैं। लेकिन सरकार की नींद नहीं टूटी। अब हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं और आगे विधानसभा वार साईकिल रैली निकालकर लोगों के बीच जाएंगे और उन्हें जागरूक करेंगे।