الرئيسية प्रमुख खबरें सेक्स दौरान युवक की दम घुटने से मौत , रिमांड पर भेजी गई...

सेक्स दौरान युवक की दम घुटने से मौत , रिमांड पर भेजी गई गर्लफ्रेंड

sex

नागपुर : सेक्स करने के दौरान युवक की दम घुटने से मौते होने के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को 13 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया था। मामले को लेकर युवक के परिजनों ने महिला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करावाया था। फिलहाल पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। मामला 8 जनवरी का है।

गौरतलब है कि मृतक का महिला से गत पांच साल से संबंध था। महिला विवाहित है और उसके बच्चे हैं। दोनों बृहस्पतिवार रात को एक साथ समय बिताने के लिए लॉज आए थे। यौन संबंध बनाने के दौरान कथित तौर उत्तेजना बढ़ाने के लिए महिला ने पुरुष के हाथ-पैर नायलोन की रस्सी की मदद से कुर्सी से बांध दिए, उत्तेजना को चरम पर पहुंचाने के लिए महिला ने गले में एक और रस्सी बांध दी।

इसके बाद महिला शौचालय चली गई। तभी वह कुर्सी फिसल गई, जिससे पुरुष को बांधा गया था और गले में बंधी रस्सी फंदे की तरह कस गई, जब महिला बाहर आई, तो उसने देखा कि पुरुष में कोई हरकत नहीं हो रही है।’’ इसके महिला ने तुरंत मदद मांगी, लॉज का कर्मी आया और उसने कुर्सी से बंधे पुरुष को रस्सी से मुक्त किया| 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 
error: Content is protected !!
Exit mobile version