ग्वालियर। शहर के उपनगर में सहकारी अनाज की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी की मामूली विवाद पर 4 घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि घटना सोमवार की थी, लेकिन गुरुवार सुबह युवक की मौत के बाद अब पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। मारपीट का आरोप कंट्रोल संचालक नितिन मांझी के ऊपर लगाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामूली भूल पर दुकान संचालक द्वारा 2 कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई थी। मार्केट से आनंद मिश्रा अंदरूनी चोट के कारण घर पर ही पड़ा रहा, उसने अपने परिवार के लोगों को भी कुछ नहीं बताया। गुरुवार को जब उसकी हालत खराब हुई, तब परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर भागे जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतक के परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के घास मंडी इलाके की है, जहां शुक्ला होटल के पास रहने वाला आनंद मिश्रा कंट्रोल संचालक नितिन मांझी के कंट्रोल पर एक अन्य साथी छोटेलाल के साथ नौकरी करता है। सोमवार की दोपहर नितिन ने दोनों कर्मचारियों को पूछताछ के लिए गोदाम पर बुलाया और फिर बंधक बनाकर आनंद और छोटेलाल की जमकर मारपीट की। वजह हिसाब में गड़बड़ी होना पता चली है। मारपीट की घटना के 2 दिन बाद आनंद मिश्रा ने आज सुबह दम तोड़ दिया। मृतक की मौत के बाद परिजनों को इस मामले की पूरी जानकारी मिली। इसके बाद परिजनों ने ग्वालियर थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। फिलहाल ग्वालियर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी कंट्रोल संचालक की तलाश की जा रही है। मारपीट की इस घटना के पीछे लेन देन के हिसाब में गड़बड़ी का कारण बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस विवेचना में जुट गई है।