ग्वालियर में किले से गिरा युवक, मौके पर पहुंची SDRF की टीम 

ग्वालियर। ग्वालियर फोर्ट पर मंगलवार रात लाइट एंड साउंड शो हुआ और नीचे खाई में रियल एक्शन। किले की मुंडेर से गिरकर 30 साल का युवक नीचे तलहटी में पेड़ पर अटक गया था। रात 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी मिली तो मौके पर SDRF की टीम पहुंची। लेकिन, रेस्क्यू आसान नहीं था। एक तो अंधेरा और ऊपर से वो पॉइंट तलाशना, जहां युवक फंसा हुआ था, काफी चैलेंजिंग था। युवक को खोजने में ही टीम को 1 घंटे का वक्त लग गया।

 

युवक मिला भी तो अब एक और नई मुसीबत टीम के सामने खड़ी थी। युवक की हडि्डयां टूट चुकी थी और वो रेस्क्यू की रस्सी नहीं पकड़ पा रहा था। ऐसे में रेस्क्यू टीम में शामिल जवान को गहराई में उतारा गया। जवान ने युवक को अपनी जांघों पर बैठाया। हाथ से रस्सी पकड़ी और माउंटेनियर की तरह किले की 50 फीट ऊंची दीवार की चढ़ाई चढ़ी। रेस्क्यू ऑपरेशन 3 घंटे में पूरा हुआ। युवक अस्पताल में भर्ती है।

 

 

उपनगर ग्वालियर अर्जुन जाटव की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। वह शराब की बोतल लेकर किले पर पहुंचा और वहीं मुंडेर पर बैठकर पीने लगा। इस बीच किले में लाइट एंड साउंड शो चल रहा था। जब वह घर जाने के लिए खड़ा हुआ, तभी डिसबैलेंस होने से 50 फीट नीचे गिरकर पेड़र पर अटक गया। उसने मदद के लिए आवाज लगाई। लाइट एंड साउंड शो देखने आए नूरगंज निवासी देवसिंह ने उसकी आवाज सुनी तो पहले अपने स्तर पर तलाश किया, इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस, नगर निगम और SDRF की टीम मौके पर पहुंची।

 

 

जानकारी के अनुसार बतादे थाना प्रभारी बहोड़ापुर अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि किले से गिरकर घायल हुए युवक को पुलिस और SDRF की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद बचाया है। वह गिरा है या कूदा है, यह जांच की जा रही है। शरीर में कई हडि्डयां टूट चुकी हैं और उसकी हालत गंभीर है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!