G-LDSFEPM48Y

पैर से फिसलने से युवक गिरा नदी में, एसडीआरएफ ने खोजा शव

सागर। सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में नदी में डूबने की वजह से एक व्यक्ति की जान चली गई। वही मवेशी चराने गया था तभी पैर फिसलने से नदी में जा गिरा और उसकी मौत हो गई। घटना रहली के बड़गांन गांव से निकली देहार नदी की है।

 

जहां कृष्ण कुमार सिंह दांगी सुबह-सुबह मवेशी चराने के लिए घर से निकला था और वह मवेशियों को लेकर देहार नदी के किनारे पहुंच गया। यहां पर नदी में पैर फिसल जाने से कृष्ण कुमार नदी में जा गिरा और डूबने लगा। पीछे से आ रहे कृष्ण कुमार के भतीजे ने जब यह देखा तो तत्काल ही आसपास के ग्रामीणों को बुलाया, लेकिन तब तक कृष्ण कुमार नदी में डूब गया।

 

 

पहले ग्रामीणों ने तलाशा लेकित कृष्ण कुमार का कुछ पता नहीं चला। परिजनों की सूचना के बाद रहली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की नदी में तलाश की, लेकिन तब भी कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद सूचना पर सागर से एसडीआरएफ की टीम बढ़गान गांव पहुंची और युवक की तलाश शुरू की। एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग कर कृष्ण कुमार के शव को बाहर निकाला। रहली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि वह मवेशी चराने के लिए गए थे इसी दौरान उनके साथ यह हादसा हो गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!