G-LDSFEPM48Y

महिला के साथ युवकों ने किया गैंगरेप

मुरैना। मुरैना में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। यह कृत्य उसके रिश्ते के भतीजे, उसके फूफा ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर किया है। महिला के साथ यह दुष्कृत्य जौरा में हुआ है, लेकिन उसने यह रिपोर्ट रिठौरा थाने में दर्ज कराई है।

 

 

रिठौराकला थाना क्षेत्र के बमरौली गांव निवासी एक 20 वर्षीय महिला को उसके दूर के रिश्ते में लगने वाले भतीजे ने ही अपनी हवस का शिकार बना दिया। हुआ यूं कि महिला 25 फरवरी 2023 को अचानक अपने घर से गायब हो गई थी। साथ में उसका 1 साल का बच्चा भी था। इसके बाद वह बीते दिन मुरैना अपने पति के पास पहुंची, तब पूरी आपबीती उसे सुनाई। महिला ने बताया कि वह स्कूलों में खाना बनाने का एक समूह चलाती है। रिश्ते में लगने वाला भतीजा अंकित श्रीवास निवासी बानमोर, उसके पास आया और बोला कि चलो तुम्हारे समूह का पैसा निकलवा देते हैं। तुम्हें हमारे साथ चलना होगा। महिला उससे अच्छी तरह परिचित थी, लिहाजा समूह के भुगतान के लालच में वह उसके साथ चली गई।

 

भतीजा उसे भोपाल ले गया। इसके बाद वहां से वापस जौरा लेकर आया। जौरा में अंकित श्रीवास उसे अपने फूफा राजकुमार श्रीवास के यहां ले गया तथा वहीं रुका। महिला ने बताया कि राजकुमार श्रीवास के यहां पर भूरा गुर्जर का भी आना-जाना था। तीनों ने मिलकर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद वे उसे मुरैना छोड़ गए। महिला के आवेदन पर रिठौरा कला थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस तीनों की खोज-खबर में लग गई है। रिठौरा कला थाना प्रभारी एसडी बाथम का कहना है कि महिला अपने पति और मां के साथ थाने आई थी। उसने तीन आरोपियों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!