भिंड। भिंड के देहात थाना क्षेत्र कीरतपुरा के पास संचालित मैरिज गार्डन में शादी समारोह के दौरान हुए हर्ष फायर में एक युवक घायल हो गया। स्वजन घायल युवक को उपचार के लिए ग्वालियर ले गए। पुलिस ने फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अटेर के कीरतपुरा के पास एक मैरिज गार्डन में मंगलवार की रात शादी समारोह हो रहा था। यहां जमकर हर्ष फायरिंग की घटना हुई। इसी दौरान भारौली का रहने वाला युवक सौरभ राजावत नामक युवक गोली लगने के बाद घायल हो गया। घायल को किसी पहचान के डॉक्टर से दिखाने के बाद उसे तुरंत उपचार के लिए ग्वालियर ले जाया गया। बताया जा रहा है इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस देरी से पहुंची। इसके बाद पुलिस ने समरोह में मौजूद लोगों से हर्ष फायर को लेकर पूछताछ की, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा। देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव का कहना है कि मैरिज गार्डन में हर्ष फायर के दौरान एक युवक घायल होने की सूचना मिली है। फिलहाल घायल की तलाश की जा रही है। जांच के बाद मैरिज गार्डन संचालित सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया जाएगा।
हर्ष फायरिंग में घायल युवक को स्वजन अपने किसी डॉक्टर को दिखाने के बाद ग्वालियर ले गए। साथ ही मैरिज गार्डन में पुलिस को कोई भी सूचना नहीं दे रहा है। इससे लग रहा है कि स्वजन व जिसके यहां शादी थी, वे मामले को दबाने के प्रयास में हैं। जिससे मामला पुलिस तक न पहुंचे और कोई बखेडा खड़ा न हो। प्रशासन ने शादी समारोह आदि में हर्ष फायरिंग पर रोक लगाई है। लेकिन प्रशासन व पुलिस के आदेश के बाद भी लोग लगातार हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं और शादी समारोह आदि में फायरिंग भी कर रहे हैं। जिससे खुशी के माहौल में व्यवधान पैदा हो रहा है।