Home एमपी समाचार सिर कुचलकर युवक की हत्या, अज्ञात हत्यारों का नहीं लगा सुराग

सिर कुचलकर युवक की हत्या, अज्ञात हत्यारों का नहीं लगा सुराग

ग्वालियर। शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की सिर में चोट पहुंचा कर निर्मम हत्या कर दी गई है। मृतक गौरव सोनी की लाश गोल पहाडि़या के नजदीक एक सुनसान इलाके में मिली है। सबसे पहले मृतक गौरव सोनी की लाश को खेत मालिक महेश कुशवाहा ने देखा ,तो उसने जनकगंज थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की रक्तरंजित लाश बरामद की। पुलिस ने जब मृतक की पहचान की कोशिश शुरू की तो जल्द ही उसकी पहचान भी होगी पता चला कि यह युवक गौरव सोनी है।

मृतक गौरव सोनी नशा करने का आदी था वह कुछ करता नहीं था छोटी मोटी मजदूरी कर लेता था और जो पैसे कमाते था उससे सिगरेट पुड़िया और स्मैक का नशा करता था। मृतक के परिजनों के मुताबिक मंगलवार रात को कुछ लोग उसे घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद उसका पता नहीं लगा। रात 2 बजे तक घर वालों ने उसकी खोज खबर की। लेकिन उसका पता नहीं चला तब उन्होंने पुलिस को गौरव सोनी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बुधवार सुबह मृतक की लाश एक खेत से बरामद की गई। मृतक गौरव सोनी के सिर में चोटों के निशान है समझा जाता है कि किसी धारदार हथियार से चोट पहुंचाकर उसकी हत्या की गई है। जनक गंज पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version