नर्मदापुरम। इटारसी शुक्रवार रात नगरपालिका के सामने चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। शहर मे चाकूबाजी की घटना निरंतर बढ़ती जा रही है। 2 गुटों में झगड़े के बाद एक पक्ष ने चाकूबाजी की घटना में 2 युवकों को घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें परिजन निजी अस्पताल ले गए। एक युवक की मौत हो गई। दूसरे युवक का इलाज अभी चल रहा है।
जानकारी के देते हुए टीआई राम स्नेही सिंह चौहान ने बताया कि अभी घटना का कारण पता कर रहे हैं। लेकिन मामला रंजिश का लग रहा है। उन्होंने बताया कि चाकूबाजी की घटना में रोहित राजपूत और सचिन पटेल नाम के युवक घायल हुए थे। इनमें से रोहित राजपूत ने शहर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इन दोनों ने अंकित भाट और रानू ठाकुर के नाम बताएं हैं। TI चौहान ने बताया कि युवक रोहित राजपूत का करीब 15 दिन पहले रानू ठाकुर से विवाद था। उसी के चलते आज यह हमला किया गया। टीआई ने बताया कि रोहित के कमर के नीचे ज्यादातर घाव लगे थे। मौत की वजह पीएम रिपोर्ट में ही सामने आएगी।