Friday, April 18, 2025

डिलीवरी बॉय को पेमेंट किए बिना 46 हजार आईफोन लेकर भगा युवक

ग्वालियर। ग्वालियर में एक स्टूडेंट ने डिलीवरी बॉय से एप्पल आईफोन-11 प्रो लेकर बिना पेमेंट किए दौड़ लगा दी। छात्र गिरता-पड़ता हुआ भागा। यहां तक कि वह घायल भी हो गया। डिलीवरी बॉय ने भी उसका पीछा किया, लेकिन आगे आरोपी का साथी बाइक लिए खड़ा था। दोनों बाइक से भाग निकले। आरोपी छात्र ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट पर फेक नाम और पते पर मोबाइल बुक किया था। बुकिंग कैश ऑन डिलीवरी थी। एप्पल आईफोन-11 प्रो की कीमत 46 हजार रुपए है। घटना 31 मार्च को कंपू थानाक्षेत्र के गुढ़ा-गुढ़ी का नाका इंद्रलोक गार्डन के पास की है। 3 अप्रैल को FIR कराई गई, इसी दिन शाम को आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।

 

 

मुरैना निवासी जितेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में ई-कार्ट कोरियर सर्विस में डिलीवरी बॉय है। 31 मार्च को उसे राजीव नाम से बुक आईफोन-11 प्रो की डिलीवरी देना थी। वह दर्ज कराए गए पते कंपू आमखो के पास खंडेलवाल मंदिर के करीब पहुंचा। प्रोडक्ट कैश ऑन डिलीवरी फ्लिपकार्ट पर बुक हुआ था। तय जगह पहुंचकर जितेंद्र ने राजीव को कॉल लगाया। राजीव की ओर से कहा गया कि वहीं ठहरो, कुछ देर में आया। 5 मिनट बाद आरोपी राजीव आया और आईफोन का पैकेट ले लिया। डिलीवरी बॉय कुछ समझ पाता, इससे पहले उसने दौड़ लगा दी। डिलीवरी बॉय ने पीछा भी किया, लेकिन पकड़ नहीं सका। भागते समय आरोपी एक संकरी गली में गिरकर घायल भी हो गया। उसका दौड़ते समय पैर फिसला और वह मुंह के बल गिरा। यह घटना भी उस गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। गली के कुछ आगे आरोपी का साथी बाइक लिए खड़ा था। यहां से वह बाइक पर बैठकर भाग निकला

 

 

डिलीवरी बॉय ने कंपनी में इसकी जानकारी दी। वहां सारी प्रोसेस होने के बाद 3 अप्रैल को पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो इसमें दोनों आरोपी नजर आ गए। पुलिस ने जब दोनों को पकड़ा तो पता चला कि किसी का भी नाम राजीव नहीं है। आरोपी छात्र का नाम जयदेव रावत, उसके साथी का नाम शैलेंद्र रावत है। दोनों शिवपुरी के रहने वाले हैं। जयदेव ग्वालियर में नर्सिंग तो शैलेंद्र आईटीआई का छात्र है। कंपू TI दीपक यादव का कहना है दोनों से आईफोन भी बरामद हो गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!