Thursday, April 17, 2025

युवक ने नौ साल की बच्ची से रेप कर की हत्या 

ग्वालियर। ग्वालियर में 9 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई। बच्ची 2 दिन से लापता थी। आज उसका शव हजीरा में धर्मकांटे के पास रेलवे ट्रैक के किनारे मिला। हत्या के बाद शव यहां झाड़ियों में फेंका गया। शव पर कपड़े नहीं थे। पास ही खून से सना पत्थर पड़ा था। माना जा रहा है कि रेप के बाद बच्ची की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई। बच्ची को आखिरी बार दूर के रिश्तेदार (पापा के मामा) कल्ला उर्फ कल्लू राठौर के साथ जाते हुए CCTV में देखा गया था। पुलिस अब कल्ला की तलाश कर रही है

 

थाना प्रभारी हजीरा मनीष धाकड़ ने बताया कि दो दिन पहले दोपहर 1 बजे बच्ची लापता हुई थी। परिवार ने बताया कि बच्ची घर के पास ही अपने भाई (12 साल) और मोहल्ले के बच्चों के साथ मंदिर के करीब खेल रही थी। वहां से उसे चॉकलेट और आइसक्रीम का लालच देकर रिश्तेदार साथ ले गया था। अभी पोस्टमार्टम के लिए बॉडी भेजी है। गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया था। मर्डर और रेप की धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

 

परिजन ने बताया कि बेटा जब घर आया तो उससे बच्ची के बारे में पूछा। उसने बताया कि बहन को बाबा (कल्ला) आइस्क्रीम दिलाने ले गए हैं। वह काफी देर तक घर नहीं लौटी। कल्ला के घर पहुंचे तो उसने बताया कि आइस्क्रीम और चॉकलेट लेकर वह चली गई थी। इसके बाद पुलिस में शिकायत की। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, फॉरेंसिक एक्सपर्ट साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। आरोपी फरार है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!