23.2 C
Bhopal
Wednesday, October 30, 2024

ऊर्जा मंत्री का बेटा बनकर अधिकारियों को धमकाता था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार  

Must read

ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बेटा बनकर अधिकारियों को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक खुद को ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बेटा बताकर बिजली अधिकारियों को फोन लगाकर ट्रांसफार्मर रखवाता था और अधिकारियों ने भी इस युवक की बातों में आकर कई जगह ट्रांसफार्मर भी रखवा दिया। जब यह युवक कई बार कड़े लहजे में अधिकारियों से बातचीत करता तो उस दौरान अफसरों को कुछ संदेह हुआ और उन्होंने खुद ऊर्जा मंत्री को फोन लगाकर बातचीत की। तब मामले का खुलासा हुआ।

 

ग्वालियर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि युवक ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह तोमर के नाम से अधिकारियों को फोन लगाता था और बिजली विभाग के अधिकारियों पर काम करने के लिए दबाव बनाता था। ऐसे ही इस युवक ने बिजली विभाग के एक अधिकारी को फोन लगाकर कहा कि घाटी गांव इलाके में कुछ गांव में बिजली के लिए लोग परेशान हैं और वहां पर डीपी रखवा दी जाए। उसके बाद बिजली कंपनी के अधिकारी ने डीपी रखवा दी।

 

 

बिजली विभाग के अधिकारियों पर इस युवक का फोन लगातार आने लगा। वह हर बार अलग-अलग लहजे में बात करता था। तब अधिकारियों को कुछ संदेह हुआ। उसके बाद इन अधिकारियों ने बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को बताया। बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर से बातचीत की तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। ऊर्जा मंत्री अधिकारियों से कहा उनके बेटे ने किसी भी अधिकारी को फोन नहीं लगाया है। जब इस मामले का खुलासा हुआ तो उसकी शिकायत क्राइम ब्रांच पुलिस से की गई।

 

क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की और युवक को गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच सीएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया है कि आरोपी का नाम राम लखन बंजारा है और जिले के घाटी गांव इलाके के सिमरिया का रहने वाला है। जब इस युवक से पूछताछ की गई तो रोने लगा और कहा कि गलती हो गई। साथ ही उसने बताया कि घाटीगांव के कई गांव में बिजली नहीं आती है। इसलिए ग्रामीणों की मदद करने के लिए वह ऐसी हरकत करता था। उसके फोन पर कई बार अधिकारियों ने काम कर दिया है इसलिए उसे और लपक लग गई।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!