الرئيسية एमपी समाचार भोपाल में युवक की जमकर धुनाई, थियेटर में युवतियों से कर रहा...

भोपाल में युवक की जमकर धुनाई, थियेटर में युवतियों से कर रहा था छेड़छाड़

भोपाल। भोपाल के संगम सिनेमा हॉल में रियल एक्शन देखने को मिला। यहां फिल्म सूर्यवंशी का आखिरी शो चल रहा था। रात पौने 12 बजे अक्षय और कटरीना का रोमांटिक सीन पर्दे पर आया। इसी दौरान एक युवक ने पीछे बैठी एक युवती को अश्लील इशारे किए और भद्दी हरकतें शुरू कर दीं।

फिर क्या था, रियल फिल्म शुरू हो गई। पहले युवती ने सैंडल उतारकर उसे पीटना शुरू किया। इसके बाद दर्शक उस पर टूट पड़े। पहले सब ने थिएटर के अंदर युवक की धुनाई की और फिर थिएटर से बाहर निकाल कर भी पीटा।

 

हालांकि मामला थाने तक नहीं पहुंचा। मंगलवारा थाना प्रभारी संदीप पवार ने बताया कि घटना की सूचना नहीं आई है। कोई फरियादी भी थाने नहीं पहुंचा। पुलिस ने सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो को जांच में लिया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version