ग्वालियर में गाड़ी हटाने के विवाद के चलते बदमाश युवकों द्वारा अवैध हथियार से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश एक RO प्लांट के मालिक को निशाना बनाते हुए अवैध हथियारों से फायरिंग कर पथराव कर वहां से भाग निकले बदमाशों की फायरिंग करने की यह घटना प्लांट के बाहर लगे Cctv कैमरे में कैद हो गई। फायरिंग की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची जहा जांच पड़ताल कर पुलिस ने बदमाश युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर Cctv फुटेज के आधार पर बदमाश युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र के पीतमपुर कॉलोनी में शक्ति RO प्लांट के सामने गाड़ी रखने को लेकर प्लांट के संचालक अभिषेक कुशवाहा की गाड़ी हटाने को लेकर 17 जून को कुछ युवकों से विवाद हो गया था लेकिन युवक संचालक को धमकी देकर गया था कि उसे देख लेगा वही 18 जून को युवक अवैध हथियार लेकर अपने पांच अन्य साथियों के साथ प्लांट के बाहर पहुंच कर गाली गलौज कर विवाद करने लगा प्लांट के मालिक अभिषेक ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों युवकों ने हथियार निकाल कर एक के बाद एक तीन से चार फायर ठोक दिए साथी पथराव कर वहां से भाग निकले। वहीं फायरिंग की यह घटना प्लांट के बाहर लगे Cctv कैमरे में कैद हो गई जिसकी सूचना प्लांट के मालिक अभिषेक कुशवाहा ने तत्काल पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल कर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर Cctv फुटेज के आधार पर बदमाशों युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
सीएसपी मुनीश राजौरिया का कहना है कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले बदमाश युवकों के लाभ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।