28.3 C
Bhopal
Saturday, November 16, 2024

युवकों को अवैध हथियार का सोशल मीडिया पर वीडियो डालना पड़ा महंगा

Must read

ग्वालियर। ग्वालियर में एक बार फिर अवैध हथियार के साथ युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक अपने हाथ में अवैध हथियार लेकर फोटो-वीडियो शूट करा रहा है। यही वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया है। जैसे ही वायरल वीडियो पुलिस अधिकारी के संज्ञान में आया पुलिस ने तत्काल वीडियो में दिखने वाले दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

 

ग्वालियर सोशल मीडिया पर हथियार के साथ तीन युवकों का वीडियो सामने आया था। एक मिनट के इस वीडियो में तीन युवक दिख रहे हैं। जो कट्‌टे को तरह-तरह से उपयोग कर उसके साथ फोटो-वीडियो शूट करवा रहे हैं। कुछ देर बाद यही वीडियो उनमें से किसी एक साथी ने अपनी फेसबुक अकाउंट पर अपलोड कर दिया। फेसबुक पर वीडियो अपलोड होने के बाद यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायारल हुआ है। कुछ ही मिनटांे में यह पुलिस अफसरों तक पहुंच गया। ऐसे समय जब पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लगी है और शहर में भी धारा 144 लागू है। ऐसे में यह अवैध हथियार चमकाना अपने आम में काफी गंभीर साबित हो रहा था। पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तत्काल वीडियो को संज्ञान में लेकर छानबीन शुरू की। फेसबुक आईडी और आईपी एड्रेस से बिना देर किए पुलिस मुरार के बंशीपुरा में आरोपियों के घर तक पहुंच गई। यहां दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

 

वहीं उनका एक युवक अभी फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि अवैध हथियार के साथ कुछ युवकों का वीडियो सामने आया है वीडियो के आधार पर दो युवकों हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एक युवक फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!