Friday, April 18, 2025

युवाओं ने खाकी वर्दी पहने हुए तीन जवानों को पीटा, ये है पूरा मामला

मुरैना। मुरैना रेलवे स्टेशन पर खाकी वर्दी पहने तीन  जवानों को पीटने का मामला सामने आया है। कुछ युवकों से उनका ट्रेन के आरक्षित कोच में बैठने को लेकर विवाद हुआ था। घटना का वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है। हालांकि थाने पर कोई शिकायत नहीं हुई है।

 

 

जानकारी के अनुसार मामला सोमवार रात 12:30 बजे का है। मुरैना रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ग्वालियर से दिल्ली जाने वाली दादर-अमृतसर एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 2 पर आकर रुकी। यहीं आरक्षित कोच के अंदर मुरैना के कुछ युवाओं से पुलिस जवानों से बहस हो गई। उसके बाद युवाओं ने हुड़दंग शुरू कर दिया। युवाओं ने ट्रेन में मौजूद तीनों जवानों को बाहर खींचा और अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो आज वायरल हो गया।

 

 

वायरल वीडियो में मारपीट कर रहे युवा गालियां भी दे रहे हैं और पिटने वाला वर्दीधारी उन्हें छोड़ने की गुहार लगा रहा है। पूरा घटनाक्रम दो मिनट तक चला, लेकिन इस दौरान मुरैना स्टेशन पर तैनात आरपीएफ व जीआरपी का कोई जवान मौके पर नहीं पहुंचा। हुड़दंग कर रहे युवाओं द्वारा चेन पुलिंग किए जाने से ट्रेन काफी देर तक प्लेटफार्म पर रुकी रही। जीआरपी थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि सुनने में आया है कि रात को ट्रेन में सीट को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन थाने पर कोई शिकायत करने नहीं आया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!