الرئيسية प्रदेश ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए IRCTC में हुआ ये बड़ा बदलाव, ऐसे...

ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए IRCTC में हुआ ये बड़ा बदलाव, ऐसे होगे टिकट बुक

नई दिल्ली। अगर आप भी ट्रेन की ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल रेलवे ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग की सेवा में कुछ बदलाव किए हैं। जिसके बाद अब यात्री को (IRCTC) से ऑनलाइन टिकट खरीदने के पहले मोबाइल नंबर और ईमेल का वेरीफिकेशन करवाना होगा। बता दें कि रेलवे का यह नियम उन्हीं यात्रियों के लिए हैं जिन्होंने लंबे समय से ऑनलाइन टिकट बुक नहीं की है या जो यात्री पहली बार ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन से टिकट बुक करने वाले यात्रियों को मेल और मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

 

 

ऑनलाइन टिकट को लेकर रेलवे द्वारा कुछ नए नियम लागू किए गए हैं। जिसमें कोरोना काल के दौरान जिन भी यात्रियों ने लंबे समय से टिकट बुक नहीं करवाया है या जो यात्री पहली बार ऑनलाइन टिकट ले रहे हैं। उन्हें आइआरसीटीसी (IRCTC) से टिकट बुक करवाने पर पहले अपने मोबाइल नंबर और ई मेल का वेरीफिकेशन करवाना होगा। बता दें कि नियमित टिकट बुक कराने वाले यात्रियों के लिए यह नियम नहीं है।

 

 

कोरोना काल में लंबे समय से रेल सेवाएं बंद थी। वहीं अब कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद देशभर में रेल सेवाओं को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। ऐसे में कोरोना के पहले पोर्टल पर जो अकाउंट निष्क्रिय थे उसे सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने यह नियम बनाए है। जिसके बाद लंबे समय बाद ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को अपने मोबाइल नंबर और ईमेल का वेरिफिकेशन करवाना होगा।

 

 

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version