MP में आइपीएस अधिकारियों के हुए तबादले,ये है लिस्ट By Sharma - December 1, 2021 transfer FacebookTwitterPinterestWhatsApp भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने बड़े फेरबदल किया है। मध्य प्रदेश गृह विभाग ने 13 वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। गृह विभाग जारी आदेश जारी कर अधिकारियों के नाम उनकी नवीन पदस्थापना की लिस्ट जारी की गई है।