इस दिन जारी होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट

भोपाल। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले लाखों छात्र बेसब्री से परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई माह के अंत तक 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित होने की उम्मीद है। फिलहाल बोर्ड के अधिकारियों ने सही तारीख तो नहीं बताई है लेकिन इस माह के अंत तक परिणाम जारी करने का संकेत दिया है।

 

 

एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे। एमपी बोर्ड के रिजल्ट की जांच करने के लिए छात्रों को पोर्टल में रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल्स दर्ज करने की आवश्यकता होगी। छात्र रिजल्ट SMS और डिजिलॉकर से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद जो छात्र अपने अंकों से खुश नहीं होंगे, वे अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की रीचेकिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन भी कर सकेंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version