الرئيسية रतलाम ई-स्कूटर में आग लगने से 11 साल की बच्ची की मौत, पढ़िए...

ई-स्कूटर में आग लगने से 11 साल की बच्ची की मौत, पढ़िए पूरी खबर

रतलाम। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात रतलाम के लक्ष्मणपुर पीएनटी कॉलोनी स्थित एक घर में चार्जिंग पर लगी ई-स्कूटर में आग लग गई। आग की चपेट में पास में खड़ी एक्टिवा भी आ गई, जिससे एक 11 साल की बच्ची की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, पीएनटी कॉलोनी के दीपक किराना के पास रहने वाले भगवती मौर्य और उनका परिवार टुनवाल कंपनी का ई-स्कूटर चार्जिंग पर लगाकर सो गए थे। रात में जब चार्जिंग पूरी हुई, तो स्कूटर से चिंगारियां निकलने लगीं, जिससे पास में खड़ी एक्टिवा भी जलने लगी।

11 साल की बच्ची अंदर ही रह गई
आग लगने के दौरान घर के सभी सदस्य सो रहे थे। जब धुंआ होने पर उनकी नींद खुली, तो उन्होंने शोर मचाया और पास के लोगों ने मदद के लिए आग बुझानी शुरू की, साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घर के सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन 11 साल की बच्ची अंतरा चौधरी अंदर ही रह गई।

बच्ची की मौत
कुछ समय बाद बच्ची को भी बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह झुलस चुकी थी। उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अंतरा अपनी मां सोनाली के साथ नाना भगवती मौर्य के घर आई थी और उन्हें रविवार सुबह बड़ोदरा (गुजरात) लौटना था।

छोटी बहन का जन्मदिन मनाया
शनिवार को अंतरा अपनी छोटी बहन का जन्मदिन मना रही थी, लेकिन इस हादसे ने पूरी खुशी को मात दे दिया। हादसे में घायल भगवती मौर्य और 12 वर्षीय लावण्या को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय परिषद सदस्य कविता महावर, सुनील महावर और अन्य लोग मौके पर पहुंचे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version