गुजरात के मोरबी में नमक फैक्ट्री की दीवार गिरने से 12 मजदूरों की मौत, 15 मजदूर दवे

0
258

गुजरात। गुजरात के मोरबी में भीषण हादसा हुा है। यहां एक फैक्टरी की दीवार गिरने से कम से कम 12 मजदूरों की मौत हो गई है। कुछ गंभीर घायल हैं। मृतक संख्या बढ़ सकती है। 15 मजदूरों के दबने की बात सामने आ रही है। राज्य मंत्री बृजेश मेरजा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है और सभी को हर संभव मदद दी जाएगी। हादसा मोरबी के हलवाड़ जीआईडीसी में नमक कारखाने में हुआ है। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

 

 

राहत तथा बचाव कार्य जारी है। हासके के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है। सरकार ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here