बिलासपुर। छत्तीसगढ़ Congress पार्टी ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के 4 प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं, जानकारी के अनुसार पेंड्रा में मोहित केरकेट्टा (विधायक- पाली तानाखार), दक्षिण मरवाही में शैलेष पांडेय (विधायक-बिलासपुर), गौरेला के लिए अर्जुन तिवारी( पीसीसी महासचिव) और उत्तर मरवाही के लिए उत्तम वासुदेव की नियुक्ति की गई है।
ये भी पढ़े : Rajyasabha में कृषि बिल पर हंगामा करने वाले 8 सांसद सस्पेंड
मरवाही विधानसभा के लिए कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है, कांग्रेस ने मरवाही विधानसभा को चार भागों में बांटकर 4 अलग अलग प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है, पीसीसी ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि नवंबर लास्ट के पहले मरवाही में उपचुनाव होना है, ऐसा माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही यहां उपचुनाव कराए जाएंगे। इसी के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। अजीत जोगी के निधन के बाद से यह विधानसभा सीट रिक्त है।
ये भी पढ़े : IPL DREAM 11 में आज दिल्ली देगी पंजाब को टक्कर