14.4 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

MP में 40 वर्ष की है उम्र जीत सकते हैं 10 हजार रुपए, शिवराज सरकार लाई सुनहरा मौका

Must read

भोपाल : क्रिएटिविटी का शौक रखने वालों के लिये (Madhya Pradesh) की (Shivraj government) घर बैठे 10 हजार रुपए कमाने का मौका दे रही है दरअसल, महिला एवं बाल विकास विभाग जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉम व्हाटसएप पर पिक्चर मैसेज क्रिएटिंग प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है इसके लिए प्रतियोगिता में जीतने वाले को पुरुस्कार स्वरूप 10 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा |

आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता बच्चों, किशोरी, बालिकाओं औक महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण विकास, महिला और किशोरी सशक्तिकरण महिला और बच्चों की सुरक्षा के साथ साथ जेंडर समानता विषय पर आधारित होगी इस पिक्चर मैसेज क्रिएटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये 18 से 40 वर्ष की आयु समुह के लोग शामिल हो सकते हैं. बता दें कि प्रतियोगिता की अंतिम तारीख 26 जनवरी होगी|

ये भी पढ़े :  CONGRESS नेता पर अपनी ही पार्टी की महिला नेत्री का दुष्कर्म का आरोप, FIR दर्ज 

प्रतियोगिता के माध्यम से कुल 55 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसमें पहला पुरुस्कार 10 हजार रुपये का होगा, जो पहले पांच लोगों को दिया जाएगा इसी तरह श्रेणी में आने वाले अन्य दस प्रतिभागियों को 5 हजार रुपये देकर पुरुस्कृत किया जाएगा. वहीं, इसके आगे के 50 प्रतिभागियों को 1 हजार के तृतीय पुरस्कार दिऐ जाएंगे व्हाटसएप पिक्चर मैसेज प्रतियोगिता की संदर्भ सामग्री विभागीय वेबसाइट https://mpwcdmis.gov.in और विभागीय यू-ट्यूब चैनल mpwcd पर उपलब्ध है प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए और अपनी प्रविष्टि अपलोड करने के लिए www.amrutpaan.org पर लॉग इन भी कर सकते है|

ये भी पढ़े :  ग्वालियर में  BSC Nursing के परिणाम में हुआ फर्जीवाड़ा को लेकर दो कर्मचारी सस्पेंड  

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!