बैटरी फटने से 6 साल का मासूम हुआ घायल

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शहर से लगे ग्राम खूनाझिर खुर्द के पठरा गांव में एक मासूम को बैटरी से खेला महंगा साबित हो गया। 6 साल का मासूम आशीष पुरानी बैटरी को हाथ में लेकर खेल रहा था। तभी उसके हाथ में ही बैटरी में अचानक ब्लास्ट हो गया। इससे आशीष को हाथ में गंभीर चोट आई है।

 

ब्लास्ट होते ही आशीष को उसके परिजनों ने तत्काल अस्पताल में एडमिट कराया। वहां उसका उपचार जारी है। परिजनों ने बताया कि घर में रखी एक पुरानी बैटरी के साथ आशीष खेल रहा था। तभी बैटरी में जमकर ब्लास्ट हुआ। इससे आशीष के हाथ में गंभीर चोट आई है। आनन-फानन में आशीष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आशीष की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। परिजनों का कहना है कि बच्चे के हाथ में बैटरी में ब्लास्ट होते ही वह गिर गया। तब बैटरी हाथ से छूट गई। अगर वह नहीं गिरता और बैटरी हाथ में रहती तो दुर्घटना जानलेवा हो सकती थी। पूरा चेहरा झुलस सकता था और तब आंखें भी सलामत नहीं बचती।

error: Content is protected !!
Exit mobile version