मुरैना में 65 साल के बुजुर्ग को लाठियों से जमकर पीटा

मुरैना। मुरैना में 65 साल के बुजुर्ग को परिवार के लोगों ने ही घेर कर लाठियों से पीटा। बुजुर्ग की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह निकलने के लिए रास्ता मांग रहा था। जब पुलिस के पास पहुंचा तो यहां क्रॉस केस दर्ज कर लिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर ने बिना जांच के ही भेज दिया। निजी अस्पताल में बुजुर्ग की हड्डी टूटी निकली। इधर, पिटाई के दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

 

लालबांस गांव में रहने वाले बुजुर्ग रामजीलाल के भतीजे-बहू उनके घर के ही बगल में रहते हैं। भतीजों ने उनके आने-जाने के रास्ते पर कब्जा कर रोक लगा दी थी। जब बुजुर्ग ने इसका विरोध किया तो भतीजों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। राजेश शर्मा, सोनी शर्मा, संजय शर्मा, गोला शर्मा ने घेर कर बुजुर्ग को जमकर पीटा। इससे उसकी कंधे की हड्‌डी टूट गई। कोहनी और शरीर के अन्य जगहों पर भी चोट है। बुजुर्ग ने बताया कि पीटने वालों ने उनके भाई रामअवतार शर्मा पर भी हमला किया था।

आपको बात बुजुर्ग का आरोप है कि बागचीनी थाना प्रभारी ने पीटने वालों का पक्ष लेते हुए क्रॉस केस दर्ज कर लिया। एक तो वह पिटा ऊपर से उसके ऊपर केस भी दर्ज किया, जो कि बेईमानी है। थाने से उसे मेडिकल के लिए जौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। यहां मौजूद डॉ. त्यागी ने बुजुर्ग को छुट्‌टी दे दी। तकलीफ ज्यादा होने पर वह जब निजी अस्पताल पहुंचा तो यहां कंधे की हड्‌डी टूटी निकली। बुजुर्ग ने पुलिस और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version