الرئيسية एमपी समाचार प्रदेश के इस जिले में भी लागू हुआ 7 दिन का कोरोना...

प्रदेश के इस जिले में भी लागू हुआ 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू, पांच घंटे की मिलेगी छूट

FILE PHOTO

भिंड। | मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब भिंड में भी सात दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है, यह प्रतिबंध 19 अप्रैल शाम 6 बजे से 26 अप्रैल शाम 6 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान सुबह 7 बजे से पांच घंटे यानि 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।

जिले के कलेक्टर, एसपी ने बाजार में घूम-घूमकर इसकी मुनादी करा दी है। बता दें कि इसके पहले बीते कल दमोह में भी उपचुनाव खत्म होते ही अगले दिन एक सप्ताह तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है, यहां भी 26 अप्रैल तक यह लागू रहेगा। इधर इंदौर में भी कोरोना कर्फ्यू की अवधि 5 दिन आगे बढ़ा दी गई है, लेकिन आज से सभी किराना व ग्रोसरी की दुकानें खुलेंगी, सुबह 6 से शाम 4 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी। जहां पर ट्रांसपोर्ट से सामान की आवाजाही होगी। इंदौर शहर में संक्रमण दर 18 फीसदी पहुंच गई है।
error: Content is protected !!
Exit mobile version