नई दिल्ली | देश के नामी भजन गायकों में शुमार (Narendra CHANCHAL) का शुक्रवार को दिल्ली के (Hospital) में निधन हो गया वह पिछले कई महीनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे और उनका दिल्ली के सरिता विहार में स्थित अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था (Hospital) प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 पर उन्होंने अंतिम सांस ली अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी है कि गायक (Narendra CHANCHAL)27 नवंबर से अपोलो अस्पताल में भर्ती थे उनके ब्रेन में क्लॉटिंग थी शुक्रवार दोपहर उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया पंजाबी दलेर मेहंदी के साथ-साथ मुंबई फिल्म इंडस्ड्री से जुड़े कलाकारों ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।
ये भी पढ़े : SDM और तहसीलदार 24 घंटे से लापता , सूचना देने पर MLA ने किया इनाम का ऐलान
कई दशकों तक अपने माता के भजनों के जरिये लाखों लोगों को भक्तिमय दुनिया में ले जाने वाले नरेंद्र चंचल अपने पीछे दो बेटे औऱ एक बेटी छोड़ गए हैं अमृतसर (पंजाब) में 16 अक्टूबर, 1940 को जन्मे नरेंद्र चंचल दिल्ली आकर बसे और यहीं के होकर रह गए उन्होंने देश के साथ विदेशोें में अपने भजनों के जरिये नाम कमाया।
ये भी पढ़े : इंदौर में 5 साल की छात्रा को ड्रग्स और शराब देकर किया गैंगरेप