ग्वालियर : मध्यप्रदेश में शराब को लेकर सियासत गरमाई हुई हैं मुरैना जहरीली शराब कांड के बाद से ही प्रदेश भर में शराब बंदी के पक्ष में लगातार ही आवाज बुलंद हो रही हैं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी शराब बंदी को लेकर दिए बड़ा बयान पर कायम है। मुकेश चतुर्वेदी ने शराब बंदी पर अपना बयान फिर दोहराया है। मुकेश चतुर्वेदी ने देवता भी पीते थे शराब वाले बयान को दोहराया है मुकेश चतुर्वेदी बोले मैंने यथार्थ कहा है |
ये भी पढ़े :मध्यप्रदेश में लोक सेवा गारंटी कानून के 10 साल पूरे , सीएम करेंगे कलेक्टर कमिश्नर से चर्चा
आप धर्म ग्रंथ पढ़ोगे तो यथार्थ दिखेगा, शराब पीने में आत्मानुशासन जरूरी है। सरकार से क्या-क्या उम्मीद करेंगे आप लोग सरकार घर-घर जाकर थोड़े रोकेगी। मैंने जो कहा यथार्थ है अपने ग्रंथों में लिखा है। मुकेश चतुर्वेदी के मुताबिक सुरा शब्द सुर मतलब देवता से ही बना है। कोई रोटी खा खाकर भी सन्नाटा है तो शराब पीने वाले से क्या उम्मीद की जा सकती है। उमा भारती के शराबबंदी वाले बयान पर मुकेश चतुर्वेदी ने कहा कि उमा भारती हमारी लीडर हैं और राजनीतिक रूप से परिपक्व है, वो जो कह रही है सही कह रही है।
ये भी पढ़े :ग्वालियर में किराए पर ट्रक लेकर गायब हुए ट्रांसपोर्टर , नहीं दिया 90 लाख रुपए किराया
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप