इंदौर | मध्यप्रदेश के डीएनएस अस्पताल की लिफ्ट गिरने से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बाल-बाल बचे. हादसा उस वक्त हुआ जब वे अस्पताल में एडमिट पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल से मिलने जा रहे थे. लिफ्ट में सवार होते ही एक झटका लगा और लिफ्ट नीचे गिर गई. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस विधायक सज्जन वर्मा, जीतू पटवारी समेत अन्य नेता भी लिफ्ट में सवार थे. हालाकि इस घटना में कोई हताहत नहीं है|
हादसे के बाद अचानक अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया. लिफ्ट के इंजीनियर को भी बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बताया जा रहा है कि ओवरलोडिंग के चलते लिफ्ट गिरी है. इसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ सीढ़ियों के सहारे अस्पताल की तीसरी मंजिल पर गए और पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल का हाल जाना|
इंदौर के निजी अस्पताल में लिफ्ट में सवार पूर्व मुख्यमंत्री श्री @OfficeOfKNath जी और अन्य साथियों के गिरने की जानकारी मिली।
फोन पर उनका कुशलक्षेम पूछा। ईश्वर की कृपा से सभी सकुशल हैं।
इंदौर कलेक्टर को इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिये हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 21, 2021