भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही जारी है। कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने बड़वानी में अवैध बताकर दुकानें तोड़ने का मुद्दा उठाया है। वहीं कांग्रेस विधायक डॉ गोविंद सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में अघोषित आपातकाल लगा है । दतिया में जमीन का मुद्दा उठाते हुए डॉ. गोविंद सिंह कहा कि एक ही विचारधारा के लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है।
इस सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मेरे क्षेत्र का मुद्दा है, गोविंद सिंह जी स्थगन प्रस्ताव दें, सरकार चर्चा कराने के लिए तैयार है। चर्चा में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा । वहीं विपक्ष के भारी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है।