मुंबई | 100 करोड़ वसूली मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देखमुख ने इस्तीफा दे दिया है. बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद अनिल देशमुख का इस्तीफा सामने आया है. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए 100 करोड़ की हफ्तावसूली के आरोप पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया था. हाईकोर्ट ने इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंप दी है|
इतना ही नहीं कोर्ट ने सीबीआई को यह भी निर्देश दिया है कि वे इस संबंध में 15 दिनों के अंदर प्राथमिक रिपोर्ट पेश करे और उनकी जांच में कोई तथ्य सामने आता है तो आगे की कार्रवाई करे. एडवोकेट जयश्री पाटील ने अनिल देशमुख के खिलाफ यह याचिका दाखिल की थी. इस मामले में अब एनसीपी चीफ शरद पवार का नाम भी उछाला जाने लगा है.