ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे पैर फैला रहा है। देश के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार ऐतिहासिक किले पर बने सिंधिया स्कूल व सिंधिया कन्या विद्यालय भी इस संक्रमण की चपेट में आ गया है। सिंधिया बॉयज स्कूल में केे करीब 22 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं ,तो वही सिंधिया कन्या विद्यालय में 18 छात्राएं कोरोना वायरस की चपेट में आई है।
इसका खुलासा उस समय हुआ जब एक सप्ताह के कर्फ्यू के मद्देनजर स्कूल कॉलेजों की छुट्टी की गई और सिंधिया कन्या विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को भी प्रबंधन ने घर भेजने की तैयारी कर ली थी। लेकिन कुछ छात्राएं फ्लाइट से अपने घरों को जाने वाली थी। इससे पहले उनका आरटी पीसीआर टेस्ट कराया गया। लेकिन प्रबंधन उस समय चौक गया जब एक साथ 18 छात्राओं को पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद इन छात्राओं को हॉस्टल में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और उनके अभिभावकों को सूचना भेज दी गई है। इसके साथ ही अन्य छात्राओं का अभी स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। जिन छात्राओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उनके घर वालों को इन छात्राओं को ले जाने को कहा गया है।
प्रशासन ने हॉस्टल को खाली कराने के आदेश भी जारी कर दिए है। इसी तरह ऐतिहासिक किले पर स्थित सिंधिया बॉयज स्कूल के भी छात्रों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया गया है। इनकी रिपोर्ट देर रात आई रिपोर्ट में करीब 22 लोग पॉजिटिव पाए गए है। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप की स्थिति मच गई है। फिलहाल संक्रमित पाए गए छात्र छात्राएं अभी ठीक-ठाक स्थिति में है। लेकिन उनके स्वास्थ्य पर नजर बनी हुई है
सिंधिया कन्या स्कूल में डेढ़ दर्जन छात्राओं के संक्रमित होने की पुष्टि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ने भी की है। उनका कहना है ,कि छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है। लेकिन फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है और उन्होंने उम्मीद जताई है, कि वे जल्दी रिकवर कर लेंगे।