ग्वालियर। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते हो रही मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। जिससे स्थिति और भयानक होती जा रही है। ऐसे में लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में रोजाना एक दर्जन से ज्यादा शव दाह संस्कार के लिए पहुंच रहे हैं। शवों की संख्या अधिक होने के कारण लोगों को दाह संस्कार के लिए 11 से 12 घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है। फिलहाल अभी विद्युत शवदाह गृह व एक सीएनजी प्लांट चालू है। लेकिन मौतों का आंकड़ा बड़ने से यह नाकाफी है। इसलिए नगर निगम मुक्तिधाम में इसी सप्ताह सीएनजी का एक और प्लांट 35 लाख रुपए की लागत से लगाने जा रहा है।सीएनजी प्लांट के लिए पैसा मंजूर हो चुका है और यह प्लांट 15 दिन में बनकर चालू हो जाएगा।
लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में अभी फिलहाल दो प्लांट लगे हुए हैं। इसमें एक विद्युत शवदाह गृह है, तो दूसरा सीएनजी का प्लांट है। लेकिन कोरोना हर दिन लोगों की मौत का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ रहा है। ऐसे में मृतक के परिजन को घंटों मुक्तिधाम में दाह संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। लेकिन अब नए प्लांट चालू होने से लोगों को अब इस समस्या से मुक्ति मिल सकेगी।
लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में 1 से 20 अप्रैल तक लगभग 1 सैकड़ा से अधिक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद अभी तक उनका दाह संस्कार किया जा चुका है। वही कुल 500 से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार सीएनजी और विद्युत शवदाह गृह में किया जा चुका है।