मध्यप्रदेश | ग्वालियर स्वर्गीय श्रीमती केसर देवी स्मृति शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित वेदांश कंप्यूटर एजुकेशन तानसेन रोड ग्वालियर टीम द्वारा विगत 5 दिवस से मानव सेवा समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है वेदांश कंप्यूटर एजुकेशन की टीम प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे हजीरा चौराहे से मानव सेवा का कार्य प्रारंभ करती है उसके बाद फूलबाग चौराहा, अचलेश्वर मंदिर, जयेंद्रगंज, शिंदे की छावनी होते हुए साईं बाबा मंदिर फूलबाग पर सेवा का कार्य समाप्त करती है
इस सेवा कार्य में मंदिर के बाहर रह रहे लोगों को शीतल जल, ग्लूकोज पानी, पुलाव ,केले , बिस्कुट आदि दिए जा रहे हैं साथ ही सभी का टेंपरेचर भी चेक किया जा रहा है और सैनिटाइज भी किया जा रहा है और मास्क भी दिया जा रहा है!!
इसके साथ ही चौराहों पर पुलिस जवान ड्यूटी दे रहे है उनके लिए भी शीतल जल, ग्लूकोज पानी और सैनिटाइज और उनकी स्कैनिंग की जा रही है
यह कार्य विगत 22 अप्रैल से निरंतर जारी है और सामर्थ्य अनुसार निरंतर जारी रहेगा इस कार्य में शैलेंद्र, नितेश, गिरिजेश, आकाश, नीरज, मनीष सहित सभी छात्र छात्राओं का तन मन धन से सहयोग प्राप्त हो रहा है