ग्वालियर। दिल्ली सरकार ने डीजल पर वेट दर कम कर दिया है। इससे अब वह डीजल 8.36 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो गया है। हमारे यहां डीजल के दाम टैक्स की दरें अधिक होने से सभी परेशान है। शहर से हर रोज करीब 400 ट्रक दिल्ली जाते हैं। ट्रांसपोर्टरो का कहना है कि वहां डीजल के दाम कम होने के कारण ये सभी वही से डीजल का टैंक फूल कराकर आते हैं। ऐसे में हमारे यहां की बिक्री पर 25% और गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है। ट्रांसपोर्टरो के मुताबिक प्रदेश सरकार को भी डीजल पर वैट की दरों को कम करना चाहिए, इससे राजस्व में निश्चित ही बढ़ोतरी होगी।
शहर से 400 गाड़ियां रोजाना जाती है दिल्ली, अब ये वाहन वहीं से भराएँगे डीजल
6 जून को शहर में 68.15 लीटर था डीजल
डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इससे एक ओर जहां ट्रांसपोर्टर्स परेशान है, वही आम आदमी माल ढुलाई बढ़ने के कारण महंगाई से बहुत परेशान हो रहा है। 6 जून को शहर में डीजल के दाम 68.15 प्रति लीटर थे जबकि अब ये दाम 81.25 प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। यानी इतने कम समय में डीजल 13.10 प्रति लीटर महंगा हो चुका है।