ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश में शिवराज सरकार के 3 मंत्री, पूर्व मंत्री व सांसद ने कोविड गाइडलाइन का मजाक उड़ाया है। जिले में रूल ऑफ सिक्स लागू है। मतलब एक साथ 6 लोगो से ज्यादा मिलने पर धारा 144 का उल्लघंन माना जाता है। पर मोतीमहल में एम्बुलेंस वितरण कार्यक्रम के स्टेज पर ही 10 लोग शान से बैठे थे। जिसमें सिंधिया, ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, शिवराज सरकार के तीन मंत्री प्रद्युम्न सिंह, ओपीएस भदौरिया, भारत सिंह शामिल हैं। इतना ही नहीं किसी भी राजनीतिक, धार्मिक या अन्य कार्यक्रम पर भी रोक है। इसके बाद भी यह कार्यक्रम हो गया। सैकड़ों की संख्या में कार्यक्रता पहुंचे। कार्यक्रम में पल-पल सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती नजर आईं।
जिले में भीड़ जुटाने पर है पाबंदी…
दरअसल सिंधिया तीन दिन के अंचल दौरे पर आए है। इस दौरान उन्होनें ग्वालियर संभाग को 5 एम्बुलेंस देने के लिए एक कार्यक्रम किया, लेकिन इस कार्यक्रम ने बता दिया ,कि सारी पाबंदियां और नियम सिर्फ आम लोगों, बाजारों और व्यापारियों पर लागू होते हैं। मोतीमहल के कन्ट्रोल कमांड सेंटर में 5 एम्बुलेंस दान देने के लिए भव्य मंच सज गया। जिले में संक्रमण को रोकने रूल ऑफ सिक्स लागू है।मतलब किसी भी स्थान पर 6 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकते है, लेकिन मंच पर खुद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर व प्रदेश सरकार के तीन मंत्री प्रद्युम्न सिंह, ओपीएस भदौरिया, भारत सिंह कुशवाह व पूर्व मंत्री इमरतीदेवी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी मौजूद थे और नियमों की धज्जियां उड़ रही थीं।
यह वो लोग हैं जिन पर जिम्मेदारी है, कि संक्रमण को बढ़ने से रोका जाए। लेकिन यह खुद संक्रमण को आमद दे रहे थे। साथ ही अभी जिले में सभी तरह के राजनीतिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध हैं। ऐसे में यह कार्यक्रम कैसे हो गया। इसकी इजाजत सिर्फ 5 एम्बुलेंस सौंपने तक की ली गई थी, लेकिन मंच सजाने और करीब 2 सैकड़ा से ज्यादा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बुलाने की नहीं थी।
सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां…
सिंधिया समर्थक भाजपाई अपना चेहरा सिंधिया को दिखाने के लिए पहुंचे थे। जिस कारण वहां लगाए गए पंडाल में भीड़ हो गई। इस कार्यक्रम में पल-पल पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही थीं। हर लाइन में 8 से 10 लोग बैठे हुए थे। रूल ऑफ सिक्स का तो पालन ही नहीं हो रहा था। वहीं सिंधिया भी मंच से सोश डिस्टेंस्टिग बनाएं रखने की अपील करते रहे लेकिन वो काम नही आय़ी है। वहीं कांग्रेस के आरोप पर सिंधिया ने कहा है, कांग्रेस तो सिर्फ आपदा में अवसर ढूंढने का काम कर रही है।