इंदौर : इंदौर में एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया. सड़क हादसे में 6 महीने की एक बच्ची की मौत हो गयी. इसी बच्ची के जन्म पर खुशी मना रहा परिवार उसकी मन्नत पूरी करने बीजासेन माता के मंदिर आ रहा था. लेकिन रास्ते में एक लोडिंग ऑटो ने उनकी खुशियां छीन लीं.
इस हादसे में धार का जैन परिवार हताहत हो गया. पूरा परिवार इंदौर में बीजासेन माता मंदिर के दर्शन करने आ रहा था. लेकिन यहां लोडिंग वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि मां की गोद में बैठी छह माह की मासूम कनिष्ठा की मौके पर ही मौत हो गई. वही अन्य सदस्य घायल हो गए. घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है
धार जिले में रहने वाले मनीष जैन अपनी पत्नी और साला साली के साथ इंदौर आ रहे थे. मनीष जैन ने अपनी नयी जन्मी बेटी के लिए मन्नत मांगी थी. बेटी अब 6 महीने की हो गयी थी. इसलिए उसे लेकर माता के मंदिर में मन्नत पूरी करने आ रहे थे. धार से मनीष जैन अपने परिवार के साथ सुबह लगभग चार बजे निकले थे. धार से सकुशल इंदौर पहुंचे मनीष जैन दिलीप नगर के करीब कुछ काम से रुके थे. कार सड़क किनारे खड़ी थी. उसी दौरान तेज रफ्तार लोडिंग वाहन बेकाबू होकर कार के ऊपर चढ़ गया. कार में मनीष जैन की छह माह की बेटी, पत्नी, साला साली और ड्राइवर बैठे थे. टक्कर इतनी भीषण थी कि गोद में बैठी मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार अन्य लोग घायल हो गए. टक्कर होने के बाद से ही लोडिंग वाहन चालक मौके से फरार हो गया.