नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र केंद्रीय मंत्रिमंडल में जल्द ही बदलाव कर सकते हैं। बीते कई दिनों से इस बात की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अब संभावना है कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आने वाले कुछ दिनों में मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर फैसला किया जा सकता है।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में कानून के मुताबिक 81 से ज्यादा मंत्री नहीं बनाए जा सकते हैं। फिलहाल नरेंद्र मोदी कैबिनेट में सिर्फ 53 मंत्री है। इस लिहाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल में 28 और मंत्री बना सकते हैं। दरअसल अभी कई कैबिनेट मंत्रियों के पास एक से अधिक मंत्रालयों की जिम्मेदारी है, ऐसे में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट विस्तार में ऐसे मंत्रियों का कार्यभार कम कर सकते हैं। आने वाले कुछ माह में उत्तर प्रदेश सहित कुछ महत्वपूर्ण राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट में विस्तार किया जा सकता है।
विधानसभा चुनावों को लक्ष्य मानकर यदि मंत्रिमंडल विस्तार किया जाता है कि उत्तरप्रदेश से तीन, उत्तराखंड से एक, गुजरात से एक, गोवा से एक, हिमाचल प्रदेश से एक और पंजाब से एक चेहरे को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है।
इन चेहरों पर लग सकता है दांव
उत्तरप्रदेश
शिवप्रताप शुक्ल, हरीश द्विवेदी, रमापतिराम त्रिपाठी, सीमा द्विवेदी, विजय दुबे, रविकिशन शुक्ल,
हरिद्वार दुबे, आरके सिंह पटेल, एसपी बघेल, रेखा वर्मा, अनुप्रिया पटेल, प्रवीण निषाद (सभी में कोई तीन)
उत्तराखंड
अनिल बलूनी या अजय टम्टा
पंजाब
राज्यमंत्री सोमनाथ को प्रमोशन की संभावना
मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़
ज्योतिरादित्य सिंधिया, रमन सिंह, सरोज पाण्डेय
पश्चिम बंगाल
निशीथ प्रामाणिक या दिलीप घोष
हिमाचल प्रदेश
अनुराग ठाकुर को प्रमोशन की संभावना
असम
सर्बानंद सोनोवाल