दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक बोर्ड ने केंद्र सरकार को सरप्लस ट्रांसफर की मंजूरी दे दी है। इसके तहत 57,128 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इसके अलावा बोर्ड ने आपात रिस्क बफर को 5.5 प्रतिशत पर कायम रखने का फैसला किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरप्लस ट्रांसफर का फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि सरप्लस के बीच केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक के बीच कई बार तनातनी का माहौल भी देखने को मिलता रहा है। शक्तिकांत दास से पहले आरबीआई गवर्नर रहे उर्जित पटेल के इस्तीफे के पीछे इस विवाद को माना जाता है।